T20 World Cup 2024: PAK vs CAN, Match-22: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 22वां मुकाबला आज (11 जून) न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और कनाडा के बीच रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो सही साबित हुआ। कनाडा पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना पाई। एरोन जॉनसन ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी टीम के लिए खेली।
PAK vs CAN: पावरप्ले में कनाडा ने गंवाए दो विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कनाडा को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा था। मोहम्मद आमिर ने नवनीत धालीवाल (4) को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई थी। वहीं फिर छठे ओवर की पहली गेंद पर परगट सिंह (2) शाहीन अफरीदी के खिलाफ विकेट गंवा बैठे थे। शाहीन ने एंड चेंज किया और शॉट ऑफ लेंथ गेंद डाली थी। गेंद बल्लेबाज परगट सिंह के दस्तानों से टकराकर सीधा स्लिप पर तैनात फखर जमान के हाथों पर चली गई थी। कनाडा ने पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए थे।
हारिस रऊफ ने मिडिल ऑर्डर पर कसा शिकंजा
निकोलस कर्टन से कनाडा की टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन आज वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पारी के सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर मिस कम्यूनिकेशन के चलते रन आउट हो गए। जिसके बाद फिर 10वें ओवर में हारिस रऊफ ने पहले श्रेयस मोव्वा (2) और फिर रविंदरपाल सिंह को डक पर पवेलियन भेजा।
PAK vs CAN: एरोन जॉनसन ने खेली अर्धशतकीय पारी
कनाडा के ओपनर बल्लेबाज एरोन जॉनसन ने आज शानदार बल्लेबाजी की। एक छोर से विकटें गिरती रही, लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया। जॉनसन ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। वह पारी के 14वें ओवर में नसीम शाह के खिलाफ आउट हुए।
कनाडा के कप्तान साद बीन जाफर ने 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 21 रनों की पारी खेली। वहीं कलीम सना ने 13* और डिलन हेलिइगर ने 9* रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए। हारिस रऊफ के नाम भी दो विकेट और शाहीन अफरीदी, नसीम शाह के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।