England tour of Pakistan, 2024: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं आज 13 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
पीसीबी ने इस टीम को चुनाव करते हुए कुछ बड़े और बोल्ड फैसले लिए हैं। बता दें कि टेस्ट सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया गया है।
तो वहीं पीसीबी ने टीम की घोषणा की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। इस टीम में बाबर के अलावा और भी बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है। टीम को लेकर पाकिस्तान की सीनियर मैन्स सेलेक्शन टीम के मेंबर आकिब जावेद ने पीसीबी के हवाले से कहा-
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट के लिए टीम का चयन करना सेलेक्टर्स के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है। हमें वर्तमान खिलाड़ी फॉर्म, सीरीज में वापसी की तात्कालिकता और पाकिस्तान के 2024-25 अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की मांग पर सावधानीपूर्वक विचार करना होगा।
इन कारकों को ध्यान में रखते हुए और पाकिस्तान क्रिकेट के साथ-साथ खिलाड़ियों के सर्वोत्तम हित में, हमने बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को आराम देने का निर्णय लिया है।
दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तानी टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद।
तो वहीं आपको इस टेस्ट सीरीज के बारे में जानकारी दें तो मेजबान टीम को इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों के बड़े अंतर से हराया था। सीरीज का दूसरा मैच 15 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में पाक टीम कैसा प्रदर्शन करने वाली है?