PAK vs ENG: तीन साल से भी ज्यादा समय से पाकिस्तान ने घर पर नहीं जीता कोई टेस्ट मैच, क्रिकेट बिरादरी में हो रही थू-थू

अक्टूबर 11, 2024

Spread the love

PAK vs ENG: तीन साल से भी ज्यादा समय से पाकिस्तान ने घर पर नहीं जीता कोई टेस्ट मैच, क्रिकेट बिरादरी में हो रही थू-थू

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट मैच में पारी और 47 रनों से हरा दिया है।

PAK vs ENG (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम समय बेहद ही बुरे दौर से गुजर रही है। तो वहीं जब बात टेस्ट क्रिकेट की आती है, तो पाकिस्तानी टीम की हालत बहुत ही ज्यादा खस्ता है। हाल में ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट मैच में पारी और 47 रनों से हराया है।

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर, इंग्लैंड ने मेजबान टीम पर 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरी ओर, इस हार के साथ पाकिस्तान को घर पर किसी टेस्ट मैच में जीत हासिल किए, तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन वह कोई भी मैच नहीं जीत पाई है।

आखिरी बार कब जीता था पाकिस्तान ने मैच

बता दें कि पाकिस्तान 1341 दिनों से घर पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती है। पाकिस्तान को आखिरी बार घर पर साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत मिली है। जब पाकिस्तान ने रावलपिंडी में उस दौरे पर हुए दूसरे टेस्ट मैच में 95 रनों से जीत हासिल की थी। इसके बाद करीब तीन साल से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन वह घर पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।

मुल्तान टेस्ट मैच में हुई पाकिस्तान की शर्मनाक हार

दूसरी ओर, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो पाकिस्तान ने मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल्लाह शफीक (102), शान मसूद (151) और आगा सलमान (104) की शतकीय पारी के दम पर 556 रन बनाए।

इसके बाद इंग्लैंड ने जो रूट (262) और हैरी ब्रूक (317) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 823 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित की। लेकिन जब पाकिस्तान दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो वह सिर्फ 220 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच में उसे पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है