पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। बता दें कि लाहौर कलंदर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया। दरअसल शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली टीम इस जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में अब इस टीम का मुकाबला मुल्तान सुल्तांस से होगा।
पेशावर जाल्मी को हरा फाइनल में पहुंची लाहौर कलंदर्स
बता दें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जाल्मी की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। वहीं 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स ने 7 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
दरअसल, इस मुकाबले में पेशावर जाल्मी की ओर से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद हारिस ने बनाए। उन्होंने 54 गेंदों में 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें कुल 11 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 157.40 का रहा।
मोहम्मद हारिस के अलावा पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने 36 गेंदों पर 42 रन बनाए और भानुका राजपक्षे ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली। अगर लाहौर टीम की बात करें तो उनकी ओर से जमान खान और राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 2-2 विकेट चटकाए, वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने 1 विकेट झटका।
बता दें लाहौर की ओर से मिर्जा बैग ने अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 42 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें कुल 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा सैम बिलिंग्स ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली। बता दें कि, अब फाइनल में लाहौर कलंदर्स का मुकाबला मुल्तान सुल्तांस से होगा। वहीं इस मैच को लेकर ट्विटर पर फैंस भी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।