
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 10वें सीजन की शुरुआत आज 11 अप्रैल, शुक्रवार से हो रही है। सभी 6 टीमें खिताब जंग के लिए फाइनल सहित कुल 34 मैच खेलती हुई नजर आएंगी। फाइनल मैच इस बार 18 मई को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सभी टीमों के बीच राउंड राॅबिन के तहत मैच खेले जाएंगे। इस हिसाब से लीग में हर एक टीम दूसरी टीम के खिलाफ दो मैच खेलती हुई नजर आएगी। तो वहीं, पाॅइंट्स टेबल में टाॅप चार में रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहला मैच गत चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
तो वहीं, टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तान के कुछ प्रीमियम क्रिकेट स्टेडियम जैसे नेशनल स्टेडियम कराची, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में भी कुछ मैच खेले जाएंगे।
फाइनल के अलावा पहला और दूसरा एलिमिनेटर मैच भी गद्दाफी स्टेडियम में 14 और 16 मई को खेला जाएगा। खैर, आइए जानते हैं कि आप पीएसएल के आगामी सीजन को भारत में कब, कैसे और कहां देख सकते हैं:
यहां देख सकते हैं पीएसएल के मैच भारतीय क्रिकेट फैंस
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के लिए भारत की ओर से कोई भी टीवी चैनल आधिकारिक ब्राॅडकास्टर नहीं बना है। लेकिन फिर भी भारतीय क्रिकेट फैंस अगर पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो वह फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके लिए पूरे पीएसएल सीजन के लिए 120 रुपए भारतीय कीमत का एक टूर्नामेंट पास लेना होगा, जोकि पूरे टूर्नामेंट के लिए वैध होगा।
दूसरी ओर, भारत और पाकिस्तान के टाइमजोन में आधे घंटे की अंतराल की वजह से, पीएसएल के मैच भारतीय समय अनुसार रात 9 बजे शुरू होंगे, जबकि टाॅस मैच से आधे घंटे पहले होगा। दोपहर के बीच 3.30 बजे से खेले जाएंगे।