Ranji Trophy 2024: क्यों छोड़ा दिल्ली का साथ, कैसा था वहां के ड्रेसिंग रूम का माहौल, नितीश राणा ने बताई वजह

जनवरी 28, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Nitish Rana (Pic Source-Twitter)

भारतीय बल्लेबाज नीतीश राणा ने पिछले साल दिल्ली के साथ अपना 10 साल का कार्यकाल समाप्त किया और वो इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 में उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे हैं। इस बीच हाल ही में राणा ने बताया कि क्यों उन्होंने दिल्ली टीम का साथ छोड़ा। उन्होंने कहा कि वह ड्रेसिंग रूम के माहौल से खुश नहीं थे। राणा ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में शामिल होने के बाद अब उन्हें वह सम्मान मिल रहा है जिसके वह हकदार हैं।

नितीश राणा ने बताई दिल्ली टीम छोड़ने की वजह

क्रिकबज से बातचीत के दौरान नितीश राणा ने कहा है, “मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि दिल्ली टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल मेरे करियर के लिए अच्छा नहीं था। मुझे लगा कि मेरे करियर के लिए बदलाव जरूरी है। मैंने एलीट टीम के तौर पर हमेशा से यूपी की तरफ ही देखा था और मैं यहां पर लोगों को जानता भी था। किस्मत से मुझे वो टीम मिल गई, जहां पर मुझे सम्मान मिल रहा है।”

आपको बता दें कि, नितीश राणा ने 2015-16 में दिल्ली के लिए खेलते हुए ही अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने दिल्ली के लिए 43 फर्स्ट क्लास मैच टीम का प्रतिनिधित्व किया। दिल्ली के लिए नितीश राणा ने 2 हजार से अधिक फर्स्ट क्लास रन बनाए। दिल्ली के लिए खेलते हुए नितीश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 शतक भी जड़ा था।

रेड बॉल क्रिकेट को इग्नोर करके मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी

नितीश राणा ने दूसरे दिन के खेल के बाद बताया कि किस तरह से कोविड के दौरान उनका ध्यान रेड बॉल क्रिकेट से हट गया था। उन्होंने कहा, मुझे तब परफॉर्म करना अच्छा लगता है, जब टीम मुश्किल में हो। कोविड के दौरान जब आईपीएल दो फेज में हुआ था तो उस वक्त मैंने अपना फोकस रेड बॉल क्रिकेट से थोड़ा हटा लिया था। इसी वजह से मैं काफी पीछे हो गया था।

इस साल मैंने रेड बॉल क्रिकेट के लिए काफी मेहनत की, ताकि मैं किसी दूसरे को नहीं बल्कि अपने आपको ये साबित कर सकूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट का भी अच्छा खिलाड़ी हूं। ये मेरी गलती थी कि मैं रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस नहीं कर रहा था। कई सारे लोग मेरे ऊपर सवाल उठाने लगे थे कि मैं लंबा फॉर्मेट नहीं खेल पाउंगा लेकिन मैंने उनकी बातों को इग्नोर किया। जबसे मैंने दिल्ली की टीम को छोड़कर यूपी को ज्वॉइन किया है, मेरी यही कोशिश रही है कि मैं रेड बॉल क्रिकेट में दोबारा से अच्छा प्रदर्शन कर सकूं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador