
इस समय रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 का फाइनल मैच केरल और विदर्भ के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में केरल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विदर्भ की ओर से अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक बनाया।
करुण नायर ने इससे पहले इसी मैच की पहली पारी में 86 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और एक छक्का जड़ा था। करुण नायर पिछले काफी समय से जबरदस्त फार्म में रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है।
दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाज ने अपनी छाप छोड़ी और शानदार शतक बनाया। करुण नायर ने केरल के किसी भी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया है।
विदर्भ ने बनाई बढ़त
मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में विदर्भ ने 379 रन बनाए थे। करुण नायर के अलावा पहली पारी में युवा खिलाड़ी दानिश मालेवार ने 153 रन की शानदार पारी खेली थी। यश ठाकुर ने 25 रन का योगदान दिया था जबकि अक्षय वाडकर ने 23 रन बनाए थे। जवाब में केरल ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्तान सचिन बेबी ने 98 रन की शानदार पारी खेली थी जबकि आदित्य सरवाते ने 79 रन का योगदान दिया था।
विदर्भ के गेंदबाजों ने भी इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। करुण नायर के शतक की वजह से विदर्भ इस समय मजबूत स्थिति में है। विदर्भ इस फाइनल मैच को जीत कर रणजी ट्रॉफी के इस सीजन को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। फिलहाल विदर्भ इस मैच में केरल से काफी आगे है। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि केरल इस मैच में वापसी कैसे करता है। फिलहाल टीम ने अभी तक काफी अच्छा क्रिकेट खेला है।