Ranji Trophy 2025: उमर नजीर ने रोहित शर्मा के विकेट पर सेलिब्रेशन ना करने को लेकर किया बड़ा खुलासा
मुंबई अपनी पहली पारी में 120 रन पर ढेर हो गई।
अद्यतन – जनवरी 23, 2025 10:08 अपराह्न

रणजी ट्रॉफी 2025 का मुंबई बनाम जम्मू और कश्मीर मैच इस समय मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में खेला जा रहा है। खेल का पहला दिन समाप्त हो चुका है और मुंबई ने अपनी पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया। बता दें कि, मुंबई अपनी पहली पारी में 120 रन पर ढेर हो गई।
भारत के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और तीन रन बनाकर आउट हो गए। तमाम फैंस को उनसे इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन रोहित शर्मा ऐसा करने में नाकाम रहे। इस मैच में रोहित शर्मा का विकेट बेहतरीन तेज गेंदबाज उमर नजीर ने झटका। उमर नजीर की बेहतरीन गेंद को रोहित शर्मा समझ नहीं पाए और अनुभवी बल्लेबाज विकेटकीपर पारस डोगरा को अपना कैच दे बैठे।
जैसे ही उमर नजीर ने रोहित शर्मा का विकेट लिया उन्होंने सेलिब्रेट भी नहीं किया। इस बात का खुलासा शानदार तेज गेंदबाज ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद किया। उमर नजीर ने कहा कि, ‘पहली चीज जो मेरे दिमाग में आई वो यह थी कि मैं रोहित का बहुत बड़ा फैन हूं और इसी वजह से मैंने आज जब उनका विकेट लिया तो सेलिब्रेट नहीं किया। अगर हम इस मैच को जीतते हैं तो यह मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात होगी क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान विरोधी टीम की ओर से भाग ले रहे हैं।
पिछली रात को मैं 10 सोया था और आज सुबह 7 उठ गया था। मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। रोहित शर्मा का विकेट मेरे लिए बहुत ही बड़ा था और मैं बहुत ही खुश हूं।’
उमर नजीर ने पहली पारी में झटके चार विकेट
उमर नजीर ने रोहित शर्मा के अलावा इस मैच में मुंबई कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट भी झटका जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोर को भी अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने शिवम दुबे को भी आउट किया। मुंबई की ओर से शानदार ऑलराउंडर Shardul Thakur ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए जबकि तनुष कोटियन ने 26 रन का योगदान दिया।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक जम्मू और कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 174 रन बना लिए है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक जम्मू और कश्मीर ने मुंबई के ऊपर 54 रन की बढ़त बना ली है। खेल का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।