Rcb के खिलाफ मिचेल मार्श ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में 5000 रन किए पूरे

मई 27, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Mitchell Marsh (Image Credit- Twitter/X)

इस समय आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुकाबले में लखनऊ के बेहतरीन खिलाड़ी मिचेल मार्श ने टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए हैं।

मिचेल मार्श का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में काफी अच्छा रहा है। वह उन कुछ खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने इस सीजन में शतक भी बनाया है। मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में शतक गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था।‌

मिचेल मार्श से पहले टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों के नाम है, क्रिस गेल, शोएब मलिक, कायरन पोलार्ड, विराट कोहली, डेविड वार्नर, आरोन फिंच, ब्रैंडन मैकुलम, रोहित शर्मा और बाबर आजम। भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई ना हो पाई हो लेकिन इस धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने ओपनिंग की जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभाई है और विरोधी टीमों के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत दर्ज करने को देखेगी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम

आरसीबी के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स टीम जीत दर्ज करने को देखेगी। फिलहाल लखनऊ टीम ने इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। अगर लखनऊ को यह मैच जीतना है तो उन्हें आरसीबी के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना होगा और टीम के गेंदबाजों को भी बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उनके सभी बल्लेबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और वह इस मैच में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। अब यह देखना बेहद जरूरी होगा कि आरसीबी टीम के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच में क्या स्कोर बनाती है?

बता दें कि,‌ आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की चारों टीमों की पुष्टि हो चुकी है। यह चार टीम है- पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है