RCB vs CSK मैच में होने वाला है बवाल, बेंगलुरू और चेन्नई के मैच से पहले वीडियो के जरिए मिली वार्निंग

मई 8, 2024

No tags for this post.
Spread the love

RCB vs CSK मैच में होने वाला है बवाल, बेंगलुरू और चेन्नई के मैच से पहले वीडियो के जरिए मिली वार्निंग

बेंगलुरु के नितिन सिकेरा ने मैच से पहले ही वार्निंग दी है की वह पूरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में……।

RCB vs CSK (Pic Source X) (1)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में 18 मई को खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक मुकाबले को लेकर फैंस बेहद ही उत्साहित हैं। लेकिन 18 मई को RCB vs CSK मैच में हुड़दंग मचाने के लिए एक फैन अजीबो गरीब प्लान बनाकर बैठा है।

दरअसल, मैच के दौरान बेंगलुरु का एक फैन पिच में घुसकर बदमाशी करने की योजना बना रहा है। ऐसे कई मामले हुए हैं जहां लोगों ने ऐसा किया है जब वो मैच के दौरान फील्ड में कूद जाते हैं और दौड़ने लगते हैं। क्रिकेट हो या फुटबॉल, हर गेम में फैंस को हस्तक्षेप करते हुए देखा गया है।

ऐसा करने की ज्यादातर वजह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से मिलने का होता है। अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने के लिए फैंस बिना अंजाम जाने जोखिम भरा निर्णय ले लेते हैं। फील्ड में जानें का प्लान मैच के सिक्युरिटी और बाकी इंतेजामों को देखकर उसी दौरान बनाए जाते हैं। लेकिन इस लड़के ने तो एक कदम आगे की प्लानिंग की है।

RCB vs CSK  मैच के दौरान कैसे पिच में घुसेगा यह लड़का?

बेंगलुरु के नितिन सिकेरा ने मैच से पहले ही वार्निंग दी है की वह RCB vs CSK मैच के दौरान पूरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में दौड़ना चाहता है। नितिन सिकेरा क्लाउट चेज़र्स के को-फाउन्डर हैं और इसके साथ वह सोशल मीडिया पर एक लोकप्रिय कंटेन्ट क्रीऐटर भी है। उसने इंस्टाग्राम पर मैच को लेकर वीडियो शेयर कर अपने प्लान का खुलासा किया है। ऐसा लगता है कि नितिन सिकेरा ने हस्तक्षेप की योजना बनाने में बहुत प्रयास किया है। इसके साथ ही उसने बेंगलुरु के स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन कर बड़ा प्लान बनाया है।

अपनी योजना तैयार करने के लिए, नितिन RCB के कुछ होम मैच में मौजूद था। उस वक्त वह एक ऐसे स्टैंड में बैठा था जहां सुरक्षा काफी कड़ी लग रही थी। सभी स्टैंडों की जांच करने के बाद, नितिन को मैदान के दूसरी ओर बिना किसी बैरिकेड और फेंस वाली दो गैलरी मिली जिसके ऊपर से कूद कर वह फील्ड में जा सकता है।

RCB vs CSK: फैन ने वीडियो शेयर कर वार्निंग दी है कि-

मैं पूरे स्टेडियम में दौड़ूँगा अगर मेरे 50K फॉलोवर हो जाते हैं। मैं RCB के कुछ मैचों के लिए स्टेडियम में आ रहा हूं। मैंने देखा की बस 2 स्टैंड ऐसे हैं जहां से मैं फील्ड में घुस सकता हूं। इसके लिए मैंने काफी सोर्स लगाया और आखिर मुझे सीट मिल गई। अब मैं 18 मई को पूरे स्टेडियम में दौड़ लगाऊँगा।”

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Nitin Sequeira (@nitinzequeira)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador