RR vs DC: “मैं दवाएं ले रहा था, आज ही उठा…”- प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद रियान पराग ने किया बड़ा खुलासा

मार्च 28, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Riyan Parag (Photo Source: IPL Official Website)

RR vs DC, Riyan Parag Won Player of the Match Award: आईपीएल 2024 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बोर्ड पर लगाए थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों के अंत में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाई।

रियान पराग (Riyan Parag) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद रियान पराग का क्या कहना है, आइए आपको बताते हैं-

Riyan Parag ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को बहुत खराब शुरूआत मिली थी। टीम ने मात्र 36 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल (5), संजू सैमसन (15) और जोस बटलर (11) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद रियान पराग (Riyan Parag) और अश्विन ने 54 रनों की शानदार साझेदारी चौथे विकेट के लिए निभाई। अश्विन ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए। पांचवें विकेट के लिए रियान पराग और ध्रुव जुरेल के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई।

फिर रियान पराग ने शिमरोन हेटमायर के साथ 43 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 185 के स्कोर पर पहुंचाया था। रियान पराग (Riyan Parag) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 45 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली। आपको बता दें यह आईपीएल में रियान पराग की अब तक की सबसे बड़ी पारी है। इस सीजन रियान पराग अलग ही लय में नजर आ रहे हैं, आगे आने वाले मैचों में भी रियान पराग फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे।

मेरा घरेलू सीजन बहुत अच्छा रहा- रियान पराग

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद रियान पराग (Riyan Parag) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

मां यहां हैं, उन्होंने पिछले 3-4 साल से संघर्ष देखा है। मुझे पता है कि मेरी अपने बारे में क्या राय है, चाहे मुझे 0 मिले या नहीं, यह नहीं बदलेगा। मेरा घरेलू सीजन बहुत अच्छा रहा और इससे मदद मिलती है। टॉप-4 में से किसी को 20 ओवर खेलने होंगे, पहले गेम में संजू भैया ने ऐसा किया था। विकेट थोड़ा रुक रहा था। मैंने बहुत कड़ी मेहनत की है, पिछले तीन दिनों से मैं बिस्तर पर था, मैं दवाएं ले रहा था, मैं आज ही उठा हूं और मैं बहुत खुश हूं। 

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador