
आज यानी 13 अप्रैल को आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेट रहते अपने नाम किया। आरसीबी की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 173 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
कप्तान संजू सैमसन ने काफी खराब बल्लेबाजी की और सिर्फ 15 रन ही बना पाए। रियान पराग ने 30 रन का योगदान दिया जबकि ध्रुव जुरैल ने 35* रन बनाए। ध्रुव जुरैल ने अपनी इस पारी के दौरान दो चौके और दो छक्के जड़े। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सभी गेंदबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई।
विराट कोहली और फिल साल्ट ने खेली मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने बेहतरीन शुरुआत की और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला। टीम की ओर से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए। फिल साल्ट ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और छह छक्के जड़े। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का भी बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 62* रन का योगदान दिया।
इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहला विकेट के लिए 92 रनों की मैच विनिंग साझेदारी हुई। देवदत्त पड्डिकल ने 40* रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से एकमात्र विकेट कुमार कार्तिकेय ने झटका। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो यह उनकी छह मैच में चौथी जीत है और टीम 8 अंक के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उन्होंने 6 मैच में दो में जीत दर्ज की है और टीम चार अंक के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।