Sky बने कप्तान, गायकवाड़, सैमसन, अभिषेक को किया गया नजरअंदाज, जानें सेलेक्शन की पांच बड़ी बातें

जुलाई 19, 2024

Spread the love

SKY बने कप्तान, गायकवाड़, सैमसन, अभिषेक को किया गया नजरअंदाज, जानें सेलेक्शन की पांच बड़ी बातें

श्रीलंका दौरे पर T20I सीरीज में सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी।

Team India (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा कर दी। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा। बतौर हेड कोच यह गौतम गंभीर की पहली सीरीज होगी। इस आर्टिकल में हम आपको इस दौरे के लिए चुनी गई भारतीय स्क्वॉड से जुड़ी पांच बड़ी बातें बताएंगे।

कप्तनी की रेस में हार्दिक से आगे निकले सूर्या

स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने कप्तानी की रेस में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया है। पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के उपकप्तान थे। जब कप्तान रोहित शर्मा ने T20Is से संन्यास लिया था तब, हार्दिक को बड़ा दावेदार माना जा रहा था। लेकिन अंत में सूर्या इस रेस में अगले निकल गए। सूर्या ने अब तक सात मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें पांच में उन्हें जीत मिली है।

दोनों फॉर्मेट में गिल को मिली उपकप्तानी

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को दोनों फॉर्मेट में टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट हार्दिक की जगह शुभमन गिल को अगले कप्तान के तौर पर देख रहा है। गिल ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभाली थी। भारत ने जिम्बाब्वे को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-1 से हराया था। गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान हैं।

रोहित और कोहली की छुट्टियां हुई खत्म

पिछले कुछ दिनों से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा । लेकिन सेलेक्शन कमेटी की बैठक से पहले दोनों प्लेयर्स वनडे सीरीज में खेलने के लिए राजी हो गए और बीसीसीआई को अपनी उपलब्धता की जानकारी दी। दरअसल, गंभीर चाहते थे कि उनकी पहली सीरीज में रोहित और कोहली जैसे दिग्गज खेलें। बता दें कि रोहित के अलावा कोहली भी T20Is से संन्यास ले चुके हैं।

श्रेयस अय्यर की हुई वापसी

स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में लौट आए हैं। उन्हें वनडे टीम सीरीज के लिए चुना गया है। अय्यर ने फरवरी 2024 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। उन्हें खराब फॉर्म के कारण बाहर होना पड़ा था। हालांकि, अय्यर पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से सभी को इम्प्रेस किया है। उन्होंने केकेआर को आईपीएल 2024 ट्रॉफी जिताकर खूब सूर्खियां बटोरीं। गंभीर भारत का हेड कोच बनने से पहले केकेआर के मेंटोर थे।

पराग पर जताया भरोसा, इन प्लेयर्स को किया नजरअंदाज

बल्लेबाज रियाग पराग जिम्बाब्वे दौरे पर कुछ खास कमाल नहीं कर सके। डेब्यू सीरीज में फ्लॉप रहने के बावजूद सेलेक्टर्स ने पराग पर भरोसा जताया है। उन्हें टी20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी जगह दी गई है। पराग और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली बार वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। हर्षित आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं। वहीं, जिम्बाब्वे में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी जगह नहीं मिली। जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा को भी ड्रॉप कर दिया गया है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है