SL vs BAN 1st ODI: श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले वनडे में 77 रनों से हराया

जुलाई 2, 2025

Spread the love
SL vs BAN 1st ODI (Image Credit- Twitter X)

SL vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय ऑलफाॅर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। टेस्ट सीरीज के बाद इस समय दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज 2 जुलाई, बुधवार को कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया।

बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 77 रनों से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 245 रनों का आसान लक्ष्य बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा, लेकिन जब बांग्लादेश इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह महज 167 रनों पर सिमट गई।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, पहले वनडे मैच का हाल

मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो मेजबान श्रीलंका ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और 49.2 ओवरों में 244 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। हालांकि, टीम के लिए चरित असलांका ने 106 रनों की बेहतरीन कप्तानी पारी खेली, तो विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने 45 रनों का योगदान दिया।

दूसरी ओर, बांग्लादेश क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो तस्कीन अहमद को सर्वाधिक चार विकेट मिले। इसके अलावा तंजिम हसन साकिब को 3 और तनवीर इस्लाम व नजमुल हुसैन शान्तो को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद, जब बांग्लादेश श्रीलंका से मिले 245 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 35.5 ओवरों में सिर्फ 167 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए सिर्फ तंजिद हसन 62 और जाकेर अली ही 51 रनों की बड़ी पारी खेल पाए। बाकी और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहींं खेल पाया।

तो वहीं, मेजबान श्रीलंका के लिए गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अनुभवी वानिंदू हसरंगा ने 7.5 ओवरों में महज 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कामिंडू मेंडिस को 3 और असीता फर्नाडो व महीष तीक्षणा को 1-1 विकेट मिला।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है