इस समय भारत और जिंबाब्वे के बीच हरारे क्रिकेट स्टेडियम में चौथा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। तमाम लोगों ने चौथे टी20 को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर साझा की है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी सेरेमनी में क्रिकेट जगत के तमाम खिलाड़ियों को देखा गया। क्रिकेटर्स के साथ-साथ बॉलिवुड स्टार्स भी इस शादी में नजर आए। उन्हें जमकर ठुमके लगाते हुए भी देखा गया। जसप्रीत बुमराह को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है।
लॉर्ड्स में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट खेला गया था। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने अपने नाम किया। पहला टेस्ट खत्म होने के बाद दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जेम्स एंडरसन को उनके भविष्य के लिए तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी।