
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेली जानी है। सीरीज शुरू होने से पहले बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में हेड कोच गौतम गंभीर टीम को मैसेज देते हुए नजर आ रहे हैं।
वे कह रहे है कि, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस ग्रुप को देखने के दो तरीके हैं। एक यह कि हम अपने तीन सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना यहां आए हैं। हमें देश के लिए कुछ खास करने का यह अभूतपूर्व अवसर मिला। मुझे लगता है कि इस ग्रुप में कुछ खास करने की भूख, जुनून और प्रतिबद्धता है।
रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, मुझे दुख है कि वह चले गए, जिस तरह से गए। दुख की बात है कि मुझे लगता है कि इसे (संन्यास को) बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। इस बारे में अधिक बातचीत होनी चाहिए थी। अगर मेरा इससे कोई लेना-देना होता तो मैं ऑस्ट्रेलिया के बाद उन्हें सीधे कप्तान बना देता।
हाल ही में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से कोहली के संन्यास के बारे में पूछा गया। जिस पर उन्होंने कहा, ये तो उनका निजी फैसला है, इसमें मैं क्या कह सकता हूं? दम-खम तो बंदे में बहुत है। वो लंबे समय तक खेल सकते हैं। खेलने को तो मैं भी खेल सकता हूं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on InstagramA post shared by Maharashtra Premier League (@mplt20tournament)