
इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत व कप्तान शुभमन गिल आदि, फोटोशूट करवाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस इस वीडियो जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आए हैं।
साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जीतने के बाद, आईसीसी ने अपने एक्स अकाउंट पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की कुछ वीडियो शेयर की हैं। इन वीडियो में अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान जोस बटलर ने शुभमन गिल की कप्तानी को रोहित-कोहली का मिश्रण बताया है। साथ ही नेपाल और नीदरलैंड के बीच एक मैच में तीन सुपर ओवर देखने को मिले हैं।