
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी का दूसरा टेस्ट मैच आज 2 जुलाई से बर्मिंघम, एजबस्टन में शुरू हो चुका है। मुकाबले में मेजबान टीम ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं।
तो वहीं, इस टेस्ट मैच को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर स्टेडियम पहुंचे हैं। साथ ही काॅमेडियन कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन शो पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा नजर आए हैं।