
इस समय टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अंतिम लीग मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम का यह फैसला अभी तक काफी अच्छा रहा है और उन्होंने भारत को तीन बड़े झटके शुरुआत में ही दे दिए हैं।
बेहतरीन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और दो रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। कप्तान रोहित शर्मा भी सिर्फ 15 रन ही बना पाए जबकि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 11 रन बनाए। विराट कोहली का कैच ग्लेन फिलिप्स ने हवा में कूद कर एक हाथ से शानदार तरीके से पकड़ा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मैच केरल और विदर्भ के बीच ड्रॉ में समाप्त हुआ। इसी के साथ विदर्भ ने इस सत्र के फाइनल को जीत लिया है। विदर्भ की ओर से सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हर्ष दुबे ने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीता जबकि दानिश मालेवार ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया।