
19 मई को आईपीएल 2025 का शानदार मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से अपने नाम किया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच खत्म होने के बाद एसआरएच के खिलाड़ियों को जीत को जमकर सेलिब्रेट करते हुए देखा गया।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का महत्वपूर्व मैच 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों को आगामी मैच के लिए जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो जाएगी।