सरफराज खान को अपने 27वें जन्मदिन से पहले सबसे बड़ी खुशखबरी मिली। उनके बर्थडे से एक दिन पहले यानी सोमवार 21 अक्टूबर को वह पिता बन गए। उनकी पत्नी रोमाना जहूर ने बेटे को जन्म दिया है।
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (BAN vs SA) के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज काइल वेरेने ने शानदार शतक बनाया और अपनी टीम को मजबूत बढ़त दिलाई है।
वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। टीम में दो बदलाव हुए हैं। ब्रायडन कार्से और मैथ्यू पॉट्स की जगह रेहान अहमद और गस एटकिंसन को प्लेइंग में मौका दिया गया है। बता दें कि सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
इस बीच रिपोर्ट सामने आ रही है कि शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। भारतीय सहायक कोच ने पुष्टि की कि शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के लिए ठीक हैं। इसके अलावा डेविड वॉर्नर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक डेविड वॉर्नर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। वह बीजीटी की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड में भाग लेने के लिए तैयार है। वहीं भारतीय क्रिकेटरों व दिग्गजों ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।