Srh ने तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाया Ipl इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

मार्च 27, 2024

No tags for this post.
Spread the love

SRH ने तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इतिहास का हाईएस्ट टोटल बनाया।

SRH (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का आठवां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का हाईएस्ट टोटल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। SRH ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए।

मैच की बात करें तो पारी की शुरुआत से ही हैदराबाद के बल्लेबाज आक्रामक फॉर्म में दिखे। सबसे पहले ट्रैविस हेड ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अभिषेक शर्मा ने महज 16 गेंदों में अपनी फिफ्टी पर पूरी की। हेनरिक क्लासेन ने 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। मार्करम 28 गेंद में 42 रन, जबकि हेनरिक क्लासेन 34 गेंद में 80 रन बनाकर नाबाद लौटे।

IPL के इतिहास में अब तक का हाईएस्ट टोटल टीम द्वारा

SRH 277/3 vs MI , 2024*
RCB 263/5 vs PWI , 2013
LSG 256/5 vs PBKS, 2023
RCB 248/3 vs GL, 2016
CSK 246/5 vs RR, 2010
KKR 245/6 vs KXIP, 2018
CSK 240/5 vs KXIP, 2008
CSK 235/4 vs KKR, 2023

 टूटा RCB का 11 साल पुराना रिकॉर्ड

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बेंगलुरु ने 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रन की पारी खेली थी जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे। इस मैच में एरोन फिंच की कप्तानी वाली पुणे वारियर्स को 130 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

SRH के लिए अभिषेक शर्मा ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक 

अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ते ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड ट्रेविस हेड के नाम था। ट्रेविस हेड ने इसी मैच में अभिषेक शर्मा से पहले 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर ये रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन अभिषेक शर्मा ने कुछ ही मिनट में ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ दिया।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador