Stats: इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 बनाने वाले टाॅप-6 बल्लेबाज, जेमी स्मिथ हुए लिस्ट में शामिल

जुलाई 4, 2025

Spread the love
Jamie Smith (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच बर्मिंघम में जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी के दूसरे मैच में इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। खेल के तीसरे दिन जहां इंग्लैंड ने पांच विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद जेमी स्मिथ ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी कर टीम इंग्लैंड को खराब से बेहतर स्थिति में ला खड़ा किया।

मुकाबले की पहली पारी में जेमी स्मिथ ने 207 गेंदों में 21 चौके और 4 छक्कों की मदद से 184* रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद रहे। तो वहीं, मुकाबले में जैसी ही स्मिथ ने 150 रनों का आंकड़ा पार किया, तो वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए। स्मिथ ने 150 रन बनाने के लिए कुल 144 गेंदों का इस्तेमाल किया।

तो वहीं, इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने के मामले में हैरी ब्रूक पहले नंबर पर मौजूद हैं। ब्रूक ने साल 2022 में पाकिस्तान के दौरे पर 115 गेंदों में रावलपिंडी के मैदान पर 150 रनों की तूफानी पारी खेली थी। खैर, देखिए इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले टाॅप-6 खिलाड़ियों की लिस्ट:

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 बनाने वाले टाॅप-6 बल्लेबाज

खिलाड़ी बनाम वेन्यूसालगेंद
हैरी ब्रूकपाकिस्तानरावलपिंडी2022115
बेन स्टोक्ससाउथ अफ्रीकाकेप टाउन2016135
बेन डकेटभारतराजकोट2024140
ओली पोपजिम्बाब्वेट्रेंट ब्रिज2025142
जेमी स्मिथभारतएजबस्टन2025144

नोट: यह आंकड़े 4 जुलाई 2025 तक के हैं

खैर, आपको बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के बारे में बताएं तो भारत की पहली पारी के 587 रनों के जबाव में, इंग्लैंड ने पहली पारी में कुल 407 रन बनाए हैं। पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड पर 180 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है