USA और वेस्टइंडीज में होने वाले ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है। आपको बता दें कि सभी देशों को T20 वर्ल्ड कप के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को 1 मई तक अपनी टीम देनी होगी। वहीं सभी टीमों को 25 मई तक अपनी प्रारंभिक टीम में बदलाव करने का मौका मिलेगा।
बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा कि भारतीय टीम का चयन अप्रैल के अंतिम हफ्ते के दौरान किया जाएगा और इस समय तक इंडियन प्रीमियर लीग का पहला हिस्सा खत्म हो जाएगा जिससे नेशनल सेलेक्शन कमिटी दावेदारों की फॉर्म और फिटनेस का आकलन करने में फायदा मिलेगा।
19 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगी टीम इंडिया
सूत्र ने कहा कि क्रिकेटरों का पहला ग्रुप 19 मई को आईपीएल का लीग चरण खत्म होने के तुरंत बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगा। जिन खिलाड़ियों की टीम अंतिम चार के लिए क्वालीफाई नहीं करती हैं, वे भी जल्द ही USA जाएंगे, ठीक वैसे ही जैसा पिछले साल डब्ल्यूटीसी फाइनल्स के दौरान हुआ था।
टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून को होगी, जहां डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में सह-मेजबान अमेरिका और विंडीज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत का अभियान 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ शुरू होगा। इस बीच, भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान 9 जून को उसी मैदान पर आमने-सामने होंगे।
आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि रोहित शर्मा ही टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान होंगे। वहीं विराट कोहली ने जिस तरह आईपीएल में फॉर्म जारी रखा है उनका खेलना भी तय माना जा रहा है।