T20 World Cup के 9वां संस्करण का सुपर-8 राउंड इस वक्त वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। ग्रुप-2 से दो सेमीफाइनलिस्ट टीमों के चेहरे साफ हो चुके हैं। अमेरिका को 10 विकेट से हराकर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड जारी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। वहीं आज (24 जून) को साउथ अफ्रीका ने मेजबान वेस्टइंडीज को 3 विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बोर्ड पर लगाए थे। रोस्टन चेज ने 52 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। बारिश के चलते अफ्रीकी टीम को 17 ओवरों में 123 रनों का DLS टारगेट मिला। रन चेज करते हुए टीम मुश्किलों में थी क्योंकि आखिरी 24 गेंदों में 23 रन चाहिए थे। ट्रिस्टन स्टब्स (29) अच्छे नजर आ रहे थे, लेकिन वह 14वें ओवर में रोस्टन चेज के खिलाफ आउट हो गए।
चेज ने फिर 16वें ओवर में केशव महाराज को आउट कर टीम को और तगड़ा झटका दे दिया था। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। मार्को जेनसेन ने ओबेड मैक्कॉय के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई। T20 World Cup 2024 की संयुक्त मेजबानी कर रहे अमेरिका और वेस्टइंडीज दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच पाने में असफल रहे। आइए आपको बताते हैं कि टूर्नामेंट के इतिहास में आखिरी बार कब कोई मेजबान देश सेमीफाइनल में पहुंचा था।
आखिरी बार भारत मेजबान देश के रूप में T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा था
T20 World Cup 2016 भारत की मेजबानी में खेला गया था। क्वार्टर-फाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। मेजबान ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे। रोहित शर्मा (43) और अंजिक्य रहाणे (40) ने अच्छी पारियां खेली थी। वहीं विराट कोहली ने 47 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
वेस्टइंडीज ने लेंडल सिमंस (82*) और आंद्रे रसल (43*) की पावर हिटिंग पारियों के बल पर 2 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा किया, और 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इस हार के बाद टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। वेस्टइंडीज ने फिर ईडन गार्डन में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात देकर दूसरे T20 World Cup खिताब पर कब्जा किया था।