T20 World Cup में USA की धमाकेदार शुरुआत, पहले मैच में कनाडा को दी 7 विकेट से मात
कनाडा ने इस मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए 194/5 का स्कोर बनाया।
अद्यतन – जून 2, 2024 9:53 पूर्वाह्न
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान यूएसए और कनाडा के बीच खेला गया। इस मैच में यूएसए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 194/5 स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूएसए ने इस लक्ष्य को 14 गेंद और 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। यूएसए की तरफ से एरोन जोन्स ने 94 रनों की तूफानी पारी खेली।
USA vs CAN: निकोलस कीर्टन और निकोलस कीर्टन ने जड़ा अर्धशतक
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज एरोन जॉनसन और नवनीत धालीवाल ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। टीम के पहला झटका जॉनसन के रूप में लगा जो 16 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे प्रगत सिंह भी 5 रन बनाकर चलते बने।
हालांकि इसके बाद धालीवाल (61) और निकोलस कीर्टन (51) के बीच 62 रनों की अहम साझेदारी हुई। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मोवा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में नाबाद 32 रन और दिलप्रीत सिंह 5 गेंदों में 11 रन बनाकर टीम के स्कोर को 190 के पार पहुंचाया। यूएसए की तरफ से अली खान, हरमीत सिंह और कोरी एंडरसन को एक-एक विकेट मिला।
USA vs CAN: एरोन जोंस ने खेली तूफानी पारी
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की शुरुआत खराब रही। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा जब स्टीवन टेलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं कुछ देर बाद मोनाक पटेल भी 100 की स्ट्राइक रेट से 16 रन बनाकर चलते बने। लेकिन इसके बाद एंड्रिज गोउस और एरोन जोंस के बीच 131 रनों की साझेदारी हुई और इसने यूएसए की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी।
गोउस 46 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए। वहीं एरोन जोंस 40 गेंदों में 94 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और 10 छक्के जड़े। इन दोनों बल्लेबाजों की आतिशी पारी के बदौलत यूएसए ने 17.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। कनाडा की तरफ से कलेम साना, dilon heyliger और निखिल दत्ता ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।