T20 World Cup 2021 Recap: कोरोना के चलते देरी से हुआ टूर्नामेंट, भारत का शर्मनाक प्रदर्शन, और ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला खिताब

जून 8, 2024

No tags for this post.
Spread the love
T20 World Cup 2021 Winner- Australia (Photo Source: Getty Images)

T20 World Cup 2021 Recap: टी20 वर्ल्ड कप का सातवां संस्करण अक्टूबर-नवंबर 2021 में ओमान और यूएई में आयोजित किया गया था। इस संस्करण में भी 16 टीमों ने भाग लिया था, जिनमें से 10 टीमें आईसीसी के फुल मेंबर्स के रूप में अपनी रैकिंग के चलते क्वालिफाई हुई थी।

वहीं 6 टीमें, आयरलैंड, नामिबिया, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट खेलकर क्वालिफाई किया था। फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंच की कप्तानी में पहले खिताब पर कब्जा किया था। आइए आपको टी20 वर्ल्ड कप 2021 की पूरी कहानी बताते हैं-

कोरोना के चलते आई काफी परेशानियां

टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाने वाला ता। लेकिन जुलाई 2020 में आईसीसी द्वारा कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। अगस्त 2020 में, ICC ने पुष्टि की कि भारत टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी करेगा, साथ ही ऑस्ट्रेलिया को अगले 2022 टूर्नामेंट के लिए मेजबान के रूप में नामित किया गया। हालांकि, जून 2021 में, ICC ने घोषणा की कि भारत में COVID-19 महामारी की स्थिति के कारण टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 17 अक्टूबर को शुरू हुआ और टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर 2021 को खेला गया था।

अफगानिस्तान के भाग लेने पर बना था संदेह

अगस्त 2021 में, अफगानिस्तान के तालिबान के अंडर आने के बाद टीम की भागीदारी पर सवाल उठने शुरु हो गए थे।अफगानिस्तान की टीम के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने पुष्टि की कि देश में राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद अफगानिस्तान टी20 विश्व कप 2021 में खेलेगा। 

T20 World Cup 2021 Recap: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के नियम

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के नियम पिछले संस्करणों से अलग थे

टूर्नामेंट के पहले राउंड में 12 मैच 8 टीमों (बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामिबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी) के बीच खेले गए थे। इन 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया था। ग्रुप स्टेज राउंड के बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई हुई थी।
इन 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया था। ग्रुप स्टेज राउंड के बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई हुई थी।
सुपर-12 राउंड में 12 राउंड में टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया था, हर ग्रुप में 6 टीमें थी। इस राउंड में 30 मैच खेले गए थे। भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज पहले से ही सुपर-12 राउंड का हिस्सा थी।
ग्रुप स्टेज और सुपर-10 मुकाबलों के दौरान जो भी टीम मैच जीतेगी, उन्हें 2 अंक, मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक, वहीं हार पर शून्य अंक मिलें।
टाई होने की स्थिति में (यानी दोनों टीमें अपनी-अपनी पारी के अंत में समान रन बनाती है), तो सुपर-ओवर से विजेता का फैसला होता।

T20 World Cup 2021 Recap: पहले राउंड में 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया था

ग्रुप-ए- श्रीलंका, नामिबिया,  आयरलैंड, नीदरलैंड्स

ग्रुप-बी- स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, ओमान, पापुआ न्यू गिनी

सुपर-12 राउंड में इन टीमों ने बनाई थी जगह

ग्रुप स्टेज राउंड के बाद बांग्लादेश, नामिबिया, स्कॉटलैंड और श्रीलंका सुपर-12 में पहुंची थी। सुपर-12 ग्रुप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश। वहीं ग्रुप-2 में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, अफगानिस्तान, नामिबिया, और स्कॉटलैंड थी।

सुपर-12 राउंड ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल

पोजिशिन
टीम
मैच
जीत
हार
नो रिजल्ट
अंक
नेट रन रेट

1
इंग्लैंड
5
4
1
0
8
2.464

2
ऑस्ट्रेलिया
5
4
1
0
8
1.216

3
साउथ अफ्रीका
5
4
1
0
8
0.739

4
श्रीलंका
5
2
3
0
4
−0.269

5
वेस्टइंडीज
5
1
4
0
2
−1.641

6
बांग्लादेश
5
0
5
0
0
−2.383

सुपर-12 राउंड ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल

पोजिशिन
टीम
मैच
जीत
हार
नो रिजल्ट
अंक
नेट रन रेट

1
पाकिस्तान
5
5
0
0
10
1.583

2
न्यूजीलैंड
5
4
1
0
8
1.162

3
भारत
5
3
2
0
6
1.747

4
अफगानिस्तान
5
2
3
0
4
1.053

5
नामिबिया
5
1
4
0
2
−1.890

6
स्कॉटलैंड
5
0
5
0
0
−3.543

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का प्रदर्शन

टीम इंडिया सुपर-12 में ग्रुप-2 का हिस्सा थी, लेकिन टीम ने इस राउंड में 5 में से तीन मुकाबले जीत कर और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बनाई थी। और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2021 कप्तान के तौर पर विराट कोहली का आखिरी टूर्नामेंट था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था।

T20 World Cup 2021 Recap: सेमीफाइनल मुकाबलों का हाल

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 10 नवंबर को अबू धाबी में खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 19 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी। यह पहली बार था जब टूर्नामेंट के इतिहास में न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंची थी।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 11 नवंबर को दुबई में खेला गया था। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से जीत दर्ज की। और दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी।

T20 World Cup 2021 Recap: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दुबई में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। मिचेल मार्श ने 50 गेंदों में सर्वाधिक 77 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सर्वाधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बाबर ने 6 मैचों में 60.60 के औसत और 126.25 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने 7 मैचों में 48.16 के औसत और 146.70 की स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता था।

श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 8 मैचों में 5.20 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए थे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador