T20 World Cup 2024: यूएसए के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे इमाद वसीम, जाने बड़ी वजह
टी20 वर्ल्ड कप में 6 जून को अपना पहला मैच खेलेगी पाकिस्तान
अद्यतन – जून 5, 2024 4:50 अपराह्न
आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप का रोमांचक 9वां सीजन वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो चुका है। तो वहीं फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ में एक बार की चैंपियन पाकिस्तान अपने पहले मैच में मेजबान यूएसए का सामना करने वाली है।
बता दें कि पाकिस्तान और यूएसए के बीच यह मैच 6 जून को डलास स्थित ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस महत्वपूर्ण मैच में टीम के हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम हिस्सा (Imad Wasim) नहीं ले पाएंगे। ऐसे में आपके मन भी सवाल आ रहा होगा कि इनफाॅर्म होने के बावजूद भी, वह यह मैच क्यों नहीं खेलेंगे। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं।
इस वजह से यूएसए के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे इमाद वसीम
पाकिस्तान के यूएसए के खिलाफ मैच में इमाद वसीम के ना खेलने को लेकर टीम के कप्तान बाबर आजम ने जियो सुपर (Geo Super) के हवाले से कहा- इमाद वसीम इस समय साइड स्ट्रेन से पीड़ित हैं, जिसका मतलब है कि वह हमारे शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, इमाद पहला गेम यूएसए के खिलाफ नहीं खेलेंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह बाकी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मैच 9 जून को
तो वहीं जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 9 जून को बहुप्रतीक्षित मैच, 9 जून को चिर प्रतिद्वंदी भारतीय टीम के साथ खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयाॅर्क में हाल में ही बनकर तैयार हुए नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस दबाव भरे मैच में बाबर एंड कंपनी कैसा प्रदर्शन करने वाली है।
T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान