T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान हुई खराब अंपायरिंग पर जमकर भड़के Towhid Hridoy

जून 11, 2024

No tags for this post.
Spread the love

T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान हुई खराब अंपायरिंग पर जमकर भड़के Towhid Hridoy

न्यूयाॅर्क में हुए एक और लो स्कोरिंग मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रन से हराया है। 

South Africa vs Bangladesh (Image Credit- Twitter X)

जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच खेला गया। न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस लो स्कोरिंग मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन से जीत हासिल की है।

हालांकि, इस मैच के दौरान हुई मैदानी अंपायरिंग की पूर्व खिलाड़ियों समेत क्रिकेट जगत में काफी आलोचना देखने को मिली थी। तो वहीं मैच के दौरान बांग्लादेशी बल्लेबाज तौहीद हृदौय (Towhid Hridoy) जिन्होंने 34 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली थी, उन्होंने अंपायरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बता दें कि मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज महमूदुल्लाह को 17वें ओवर में पगबाधा आउट दिया गया, लेकिन इसके बाद उन्होंने डीआरएस लिया और रिव्यू में वह नाॅटआउट करार दिए गए। लेकिन इस दौरान गेंद महमूदुल्लाह से पैड ले लगकर सीमा रेखा के पार चली गई, लेकिन चूंकि गेंद पैड से लगी थी और खिलाड़ी आउट नहीं था, इस वजह से गेंद को डैड करार दिया गया। लेकिन यह गेंद चौका हो सकती थी, अगर मैदानी अंपायर सही फैसला लेता तो।

दूसरी ओर, यही 4 रन बाद में बांग्लादेश की हार का कारण बना, साथ ही मैच के दौरान कुछ ऐसे मैदानी फैसले थे, जिसमें वाइड गेंद को वाइड नहीं दिया गया था। तो वहीं मैच के दौरान हुई खराब अंपायरिंग को लेकर अब तौहीद हृदौय ने बड़ा बयान दिया है।

तौहीद हृदौय ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच खत्म होने के बाद तौहीद हृदौय ने क्रिकबज के हवाले से कहा- ईमानदारी से कहूं तो इतने बड़े मुकाबले में यह हमारे लिए ये फैसले अच्छे नहीं थे। मेरे नजरिए से, अंपायर ने उसे आउट दे दिया, लेकिन यह हमारे लिए काफी कठिन था। वो 4 रन मैच का परिणाम बदल सकते थे।

क्रिकेट रूल मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन उस समय वो 4 रन काफी महत्वपूर्ण थे। अंपायर काॅल कर सकते हैं, गलतियां कर सकते हैं। लेकिन वे भी इंसान हैं। उन्होंने कुछ मौकों पर वाइड नहीं दी, जो वाइड देनी चाहिए थी। इस तरह के मैच जहां लो स्कोर हो, वहां 1-2 रन बड़ी भूमिका में होते हैं। मुझे अंपायर काॅल पर आउट दिया गया, जिसमें कि सुधार की गुजांइश है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador