T20 World Cup 2024: 3 रिकॉर्ड (Records) जो विराट कोहली (Virat Kohli) टी 20 विश्व कप 2024 में तोड़ सकते हैं

मई 30, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Virat Kohli (Pic SOurce-Twitter)

3 Records that Virat Kohli can break in T20 World Cup 2024: विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। 35 वर्षीय इस स्टार बल्लेबाज ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टॉप लेवल के गेंदबाजों को धूल चटाया है। इसके साथ ही कोहली ने हर फॉर्मेट में इतने रन बनाए हैं कि उनकी बराबरी करना किसी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं है। द्विपक्षीय सीरीज हो या फिर कोई वर्ल्ड कप का इवेंट कोहली हमेशा से भारत के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी रहे हैं।

टीम इंडिया का सफर 2022 टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम एक बार फिर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करने की पूरी कोशिश करने वाली है। वहीं, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इस वक्त आग उगल रहा है।

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में Virat Kohli ने RCB के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली ने बतौर सलामी बल्लेबाज 15 मैच खेले जिसमें 741 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम किया। कोहली फिलहाल रेड हॉट फॉर्म में हैं, ऐसे में हम कुछ रिकॉर्ड्स देखेंगे जो विराट कोहली T20 World Cup 2024 में तोड़ सकते हैं।

3 रिकॉर्ड जो विराट कोहली टी 20 विश्व कप 2024 में तोड़ सकते हैं (3 Records that Virat Kohli will break in T20 World Cup 2024)

3. सबसे ज्यादा चौके (Most Fours)

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

विराट कोहली ने ICC मेन्स T20 विश्व कप में 103 चौके लगाए हैं और वह श्रीलंका के महेला जयवर्धने के 111 चौकों से बस 8 चौके पीछे हैं। कोहली के नाम पहले से ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है और चेज मास्टर कोहली इस संस्करण में अपने नाम एक और उपलब्धि करना चाहेंगें।

आईपीएल 2024 में कोहली ने 15 मैचों में 62 चौके लगाए हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट में कोहली सबसे ज्यादा चौकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।  रोहित शर्मा इस लिस्ट में 91 चौकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, वे भी टॉप स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेंगे, जबकि डेविड वार्नर के नाम 86 चौके हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador