न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में Team India के खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन रहा, जिसके चलते रोहित की सेना के हाथ से टेस्ट सीरीज निकल गई। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने थोड़ा अच्छा खेल दिखाया है, जिसके बाद टीम के कोच गौतम गंभीर ने भी अपने खिलाड़ियों से बात की और उसी का वीडियो सामने आया है।
कीवी खिलाड़ियों ने किया Team India का रिकॉर्ड खराब
जी हां, इस बार न्यूजीलैंड टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरी थी, जिसके बाद कीवी दल ने Team India का एक शानदार रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, टीम इंडिया 12 सालों से भारत में टेस्ट मैच नहीं हारी थी, लेकिन न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय टीम के इस विजय रथ पर ब्रेक लगा दिया और इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया।
Team India के खिलाड़ियों की क्लास लगा दी कोच गंभीर ने
*मुंबई टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक वीडियो आया सामने।
*वीडियो में Team India के कोच गौतम गंभीर सभी खिलाड़ियों से बात कर रहे थे।
*कोच गंभीर खिलाड़ियों में जोश भरने काम कर रहे थे और सभी उनको ध्यान से सुन रहे थे।
*वैसे टीम इंडिया के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद गंभीर लगातार फैन्स के निशाने पर बने हुए हैं।
कोच गंभीर इस वीडियो में बात कर रहे हैं Team India के खिलाड़ियों से
View this post on Instagram
जडेजा की तरफ से हुई थी शानदार गेंदबाजी
View this post on Instagram
टीम के टॉप बल्लेबाज हुए फिर से फेल
जी हां, टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज एक बार फिर से फेल हुए, जहां 147 रनों के टारगेट का पीछे करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों की पोल खुल गई। खबर लिखे जाने तक मुबंई टेस्ट मैच के तीसरे दिन आधी भारतीय टीम आउट होकर पवेलियन लौट गई है। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 5 रन बनाए, तो कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी ओर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के अलावा अनुभवी विराट कोहली और सरफराज खान ने 1-1 रन बनाया और जडेजा 6 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद फैन्स ने सबसे ज्यादा Troll रोहित और विराट को किया, जो पूरी टेस्ट सीरीज में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।