‘The best owner’, अभिषेक शर्मा की बहन ने SRH मालकिन काव्या मारन के लिए किया स्पेशल पोस्ट

मई 23, 2024

Spread the love

‘The best owner’, अभिषेक शर्मा की बहन ने SRH मालकिन काव्या मारन के लिए किया स्पेशल पोस्ट

24 मई को क्वालीफायर 2 में SRH का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा

SRH CEO Kavya Maran and Komal Sharma

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा (Komal Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आईपीएल 2024 सीजन के दौरान काफी एक्टिव रही और हैदराबाद के हर मैच में टीम को चीयर करते हुए नजर आई हैं।

गुरुवार, 23 मई को कोमल ने SRH की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। उन्होंने टीम को सपोर्ट करने के लिए काव्या मारन की जमकर तारीफ भी की है। SRH के अलावा मारन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को भी मैनेज करती हैं, जिसने बैक टू बैक दो सीजन में ट्रॉफी जीती है।

कोमल शर्मा (Komal Sharma) ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बस क्रिकेट का आनंद लेती हूं, अपनी टीम को प्रेरित करती हूं और विरोधियों की प्रशंसा करती हूं। काव्या मारन, दे बेस्ट ऑनर।’

अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से बटोरी सुर्खियां

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बात करें तो इस सीजन उन्होंने बल्ले से शानदार खेल दिखाया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 मैचों में 207.04 के स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। अपने इसी प्रदर्शन के कारण ही अभिषेक शर्मा सुर्खियां बटोर रहे हैं।

SRH टीम की बात करें तो पैट कमिंस के नेतृत्व में उसने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। लीग स्टेज के बाद टीम अंक तालिका में टॉप-2 में रही। इस कारण टीम क्वालीफायर-1 में खेली, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बावजूद उसके पास फाइनल में जाने का एक और मौका है। अब 24 मई को क्वालीफायर 2 में SRH का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।

हैदराबाद और राजस्थान अपना दूसरा टाइटल जीतने के लिए बेताब है। SRH ने 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी खिताब जीता था। वहीं दूसरी ओर RR ने 2008 के उद्घाटन संस्करण में ट्रॉफी अपने नाम की थी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है