UGA vs AFG: अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों से हराया, फजलहक फारूकी ने झटके पांच विकेट

जून 4, 2024

No tags for this post.
Spread the love

UGA vs AFG: अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों से हराया, फजलहक फारूकी ने झटके पांच विकेट

अफगानिस्तान ने युगांडा के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 183 रन बनाए।

UGA vs AFG (Photo Source: Getty Images)

T20 वर्ल्ड कप 2024 का पांचवा मुकाबला अफगानिस्तान और युगांडा के बीच गुयाना में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की अर्धशतकीय पारी के पारी के बदौलत 183 रन बनाए। जवाब में युगांडा की टीम 16 ओवर में 58 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज फजलहक फारूखी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।

UGA vs AFG: गुरबाज और जादरान की पारी के बदौलत अफगानिस्तान ने बनाया बड़ा स्कोर

मुकाबले की बात करें तो युगांडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी। इब्राहिम जादरान और रहमनुल्लाह गुरबाज ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 154 रनों की साझेदारी की। उन दोनों की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था की अफगानी टीम इस मैच में आसानी से 200 का आंकड़ा पर कर लेगी।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अफगानिस्तान के कोई भी बल्लेबाज तेज रफ्तार से रन नहीं बना पाए और टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना पाई। गेंदबाजी की बात करें तो युगांडा की तरफ से Cosmas Kyewuta और Brian Masaba ने दो दो विकेट लिए।

UGA vs AFG: फजलहक फारूखी के सामने युगांडा ने टेके घुटने

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 18 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी हालांकि इसके बाद भी विकेट का गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और पूरी टीम 16 ओवर में 58 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। युगांडा की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज ऐसे थे जिन्होंने दही का आंकड़ा पार किया।

रियाअत अली शाह ने 11, रॉबिंसन Obuya 14 रन बनाए इसके अलावा सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए। अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फारूखी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। इसके अलावा नवीन उल हक और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador