T20 World Cup 2024, USA vs PAK : टी20 वर्ल्ड कप 2024का 11वां मुकाबला यूनाइटेड स्टेट्स उर्फ अमेरिका (USA) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम डलास में 6 जून को रात 9 बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान अपने टी20 वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत इस मैच के साथ करेगी। वहीं, मेजबान अमेरिका ने अपने पिछले मैच में कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की थी।
दोनों टीमें टी-20 में कभी आमने-सामने नहीं हुई हैं। यह पहली बार होगा जब अमेरिका और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ेंगी। पाकिस्तान की कमान फिर से बाबर आजम को सौंपी गई है और USA क्रिकेट टीम के कप्तान मोनांक पटेल हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले USA क्रिकेट टीम के कप्तान मोनांक पटेल का धाकड़ इंटरव्यू
मोनांक पटेल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। आइए पढ़ें-
पहला प्रश्न- आपका स्टार्ट टूर्नामेंट में अच्छा हुआ है। अब आपका मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है। आप पाकिस्तान को किस तरह से रेट करते हैं और कौन सा ऐसा पाकिस्तानी खिलाड़ी है जिसपर आप लोगों का काबू पाना मुश्किल हो सकता है?
जवाब- पहले मैच में जीत हासिल करने हमें अच्छा मोमेंटम मिला। पाकिस्तान अच्छी टीम है और हम चाहेंगे की उनके खिलाफ भी हम इसी मोमेंटम से क्रिकेट खेले। बात रही पाकिस्तान के घातक खिलाड़ी की तो शायद मेरे ख्याल से मोहम्मद आमिर हमारे लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। हम देखेंगे की हमें उनके कैसे टैकल करना है।
दूसरा प्रश्न- पाकिस्तान की टीम बहुत ही अप्रत्याशित टीम है, ऐसे में आपके जीतने की संभावनाएं कितनी हैं?
जवाब: देखिए पाकिस्तान अच्छी टीम है लेकिन हम उनके बारे में न सोचकर खुद के गेम के बारे में ज्यादा सोच रहे हैं। हमें पाकिस्तान टीम की तरफ फोकस करने की जरूरत नहीं, हम खुद पर फोकस कर रहे हैं। वैसे भी वह टी20 का मैच है, गेम कहां पलट जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। हम उनसे आसानी से मैच छीन सकते हैं।
तीसरा प्रश्न- बाबर आजम आपके टीम के लिए कितने खतरनाक हैं?
जवाब: बाबर आजम के टी20 में आंकड़ें अच्छे हैं, ऐसे में वह टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। हम कोशिश करेंगे की उनसे जल्दी छुटकारा पाया जाए।
यह भी पढ़ें: USA vs PAK Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024