Video: आंद्रे रसेल-सुनील नारायण को दिलाई गई Bpl के रिपोर्टर की याद, फिर ड्रेसिंग रूम में हुआ कुछ ऐसा सीन

मई 28, 2024

Spread the love
Sunil Narine & Andre Ruseell (Photo Source: KKR/X)

आईपीएल 2024 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को चारों खाने चित कर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरे खिताब पर कब्जा किया। जीत के बाद खिलाड़ियों ने मैदान में शानदार अंदाज में जश्न मनाया। साथ ही वे ड्रेसिंग रूम में भी जमकर सेलिब्रेट करते हुए नजर आए।

ड्रेसिंग रूम में आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक रिपोर्टर की याद दिलाई गई। जिसका मजेदार वीडियो कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

ड्रेसिंग रूम में इस सवाल पर हंसी नहीं रोक पाए आंद्रे रसेल-नारायण

कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आंद्रे रसेल और सुनील नारायण मैच के बाद टीम की जीत और अपने प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों से ही आखिरी सवाल करके “Final Match you perform, what happening,” यह पूछा जाता है। यह सवाल सुनकर सुनील नारायण हंसने लगते हैं, और सीट से उठ कर चले जाते हैं।

वहीं आंद्रे रसेल यह सवाल सुनकर पूरी तरह अचंभित रह जाते हैं। जिसके बाद वह हंसते हुए कहते हैं, “What do you mean..” “तुम्हारे कहने का क्या मतलब है”। और यह भी कहा है उन्होंने सोचा नहीं था कि ऐसा सवाल पूछा जाएगा, उन्हें लगा था कि कुछ सीरियस सवाल होगा।

यहां देखें फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किया गया वीडियो-

BPL 2023 फाइनल के बाद रिपोर्टर का सवाल नहीं समझ पाए आंद्रे रसेल

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 में आंद्रे रसेल दुरंतो ढाका टीम का हिस्सा थे, जिसने पिछले सीजन ट्रॉफी जीती थी। फाइनल मैच के बाद बांग्लादेश के एक रिपोर्टर ने रसेल से सवाल पूछा था कि, “Final Match you perform, what happening,” “फाइनल मैच में आपने प्रदर्शन किया है, क्या हो रहा है”। इस सवाल को आंद्रे रसेल समझ नहीं पाए थे और रिपोर्टर से इसका मतलब पूछते हुए नजर आए थे। रसेल और बांग्लादेशी रिपोर्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था, जिस पर काफी मीम्स भी बने थे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है