
एजबेस्टन में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक भारतीय टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर 244 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
जायसवाल के विकेट पर हंगामा
भारत को दूसरी पारी में एकमात्र झटका यशस्वी जायसवाल (28) के रूप में लगा, जो जोश टंग की गेंद पर आउट हुए। इस विकेट को लेकर मैदान पर खूब विवाद हुआ। भारत की दूसरी पारी के 8वें ओवर की चौथी गेंद पर टंग ने जायसवाल को LBW आउट किया, और ऑन-फील्ड अंपायर ने तुरंत अपनी उंगली उठा दी।
DRS विवाद और बेन स्टोक्स की नाराजगी
जायसवाल ने अपने बल्लेबाजी साझेदार केएल राहुल के साथ DRS लेने पर चर्चा शुरू की। DRS का फैसला 15 सेकंड के भीतर करना होता है, लेकिन जायसवाल ने इसमें देरी कर दी और समय सीमा समाप्त हो गई। फिर भी, अंपायर्स ने उनकी DRS की मांग स्वीकार कर ली। यह देखकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भड़क गए और उन्होंने अंपायर्स से इसकी शिकायत की। जब अंपायर्स ने उनकी बात नहीं मानी, तो स्टोक्स का गुस्सा बढ़ गया। इस दौरान केएल राहुल उन्हें शांत करते नजर आए।
थर्ड अंपायर का फैसला
अंत में, DRS का फैसला थर्ड अंपायर के पास गया, जहां गेंद को विकेट के ठीक सामने पाया गया। थर्ड अंपायर ने ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को सही ठहराते हुए जायसवाल को आउट करार दिया। इस DRS विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर डटे हुए थे। भारत ने 244 रनों की बढ़त बना ली है। टीम की रणनीति होगी कि वह चौथे दिन कम से कम ढाई सेशन बल्लेबाजी करे और 250 रनों के आसपास स्कोर जोड़े। इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए भारत 500 से कम का लक्ष्य देने से बचना चाहेगा।