
आज यानी 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया था। इस मैच को टीम इंडिया ने चार विकेट रहते अपने नाम किया। टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
मैच जीतने के बाद भारतीय टीम का खेमा उत्साहित हो गया था और सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाते हुए देखा गया। विराट कोहली भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से गले मिल रहे थे। यही नहीं मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी काफी उत्साहित देखा गया। जीत दर्ज करने के बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल भी काफी खुश नजर आए।
स्टीव स्मिथ ने खेली बहुमूल्य पारी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का जड़ा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के अलावा एलेक्स केरी ने 61 रन का योगदान दिया। एलेक्स केरी ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और एक छक्का जड़ा।
बेहतरीन बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने 29 रन बनाए जबकि Ben Dwarshuis ने 19 रन की पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
विराट कोहली ने खेली मैच विनिंग पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। कप्तान रोहित शर्मा भी सिर्फ 28 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे। दो विकेट जल्द करने के बाद अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 89 रन की बहुमूल्य साझेदारी की।
विराट कोहली ने इस मैच में 84 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके जड़े। विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 रन का योगदान दिया जबकि अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 28 रन की तूफानी पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 42* रन का योगदान दिया।