VIDEO कॉल पर विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का को दिखाया बारबाडोस का खौफनाक मंजर, देखें वीडियो
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से बारबडोस में फंसी है टीम इंडिया।
अद्यतन – जुलाई 3, 2024 7:06 पूर्वाह्न
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीते हुए लगभग चार दिनों का वक्त बीत चुका है लेकिन भारतीय टीम अभी भी वेस्टइंडीज से भारत नहीं पहुंची है। दरअसल टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स सपोर्ट स्टाफ Beryl तूफान की वजह से वेस्टइंडीज में फंसे हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में विराट बारबाडोस के भयंकर तूफान में वीडियो कॉल करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो कॉल उन्होंने किसी और को नहीं, बल्कि अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को किया था। असल में वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को बारबाडोस के भयंकर बेरिल तूफान को दिखा रहे हैं। विराट कोहली के वीडियो में आप देख सकते हैं कि तूफान कितना भयंकर है।
विराट कोहली ने वीडियो कॉल पर पत्नी अनुष्का को दिखाया बेरिल तूफान का खौफनाक मंजर
थोड़ी बहुत देर तूफान थम जाता है, लेकिन वापस फिर अपना विकराल रूप धारण कर लेता है। समंदर में भी भयंकर लहरें देखने को मिल रही हैं। यही कारण है कि भारतीय टीम को ज्यादातर समय इंडोर ही रहना पड़ रहा है। भारतीय टीम ने 29 जून को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीता था।
रविवार को मैच के लिए रिजर्व डे था तो टीम इंडिया का वहां से निकलने का प्लान 30 जुलाई की रात या फिर एक जुलाई का था, लेकिन अगले ही दिन बेरिल नाम के तूफान ने वहां दस्तक दी तो फिर टीम इंडिया का कोई भी सदस्य वहां से निकल नहीं सका। पूरी भारतीय टीम, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई के अधिकारी और भारतीय मीडिया बारबाडोस में ही फंसे हुए हैं।
भारतीय टीम की घर वापसी को लेकर बारबाडोस में फंसी मीडिया ने बताया है कि टीम इंडिया लोकल टाइम के अनुसार मंगलवार 2 जुलाई की रात को साढ़े 11 बजे के आसपास भारत के लिए उड़ान भर सकती है। भारत के हिसाब से देखा जाए तो 3 जुलाई की करीब सुबह 10 बजे भारतीय टीम वहां से चार्टर फ्लाइट में उड़ान भरेगी और गुरुवार 4 जुलाई की सुबह 1 बजे तक दिल्ली पहुंच सकती है।