Video: “मलिंगा बना हुआ है”- विराट कोहली ने बीच मैच की शाकिब की टांग खिंचाई, स्टंप माइक में कैद हुई सारी बात

सितम्बर 21, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Virat Kohli (Photo Source: X)

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दोनों ही पारियों में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। दोनों ही पारियों में विराट बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

इस वीडियो में मैच के दौरान विराट कोहली शाकिब अल हसन की टांग खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, शाकिब लगातार विराट कोहली को पैरों के पास गेंदबाजी कर रहे थे। जब उनका ओवर खत्म हुआ और विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे तो उन्होंने शाकिब को कहा कि मलिंगा बना हुआ है, यॉर्कर पे यॉर्कर फेंक रहा है। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

यहां देखिए विराट कोहली का वो वीडियो

गौरतलब है कि, चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हुए थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 17 रन बनाए। दूसरी पारी में विराट थोड़े अनलकी रहे। अगर दूसरी पारी में विराट कोहली DRS का इस्तेमाल करते तो वह बच सकते थे, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। यहां वो मेहदी हसन मिराज की गेंद पर LBW आउट हुए।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बनाई 309 रनों की बढ़त

वहीं अगर इस मैच की बात करें तो, दूसरे दिन का खेल खत्म होते-तक भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 309 रनों की बढ़त बना ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 81 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं, क्रीज पर शुभमन गिल के साथ ऋषभ पंत मौजूद हैं। तीसरे दिन भारत की नजरें मेहमानों को 500 के पार का टारगेट देने पर होगी। फिलहाल तो इस मैच में भारत का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है।

भारत की पहली पारी की बात करें तो टीम इंडिया ने वहां रविचंद्रन अश्विन के शतक और ऑलराउंडर जडेजा व टॉप आर्डर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के दम पर 376 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 149 रनों पर ही सिमट गया। भारत को पहली पारी के बाद 227 रनों की बढ़त मिली थी।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8