टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला बतौर कोच राहुल द्रविड़ का आखिरी मैच था और भारत ने जीत के साथ उनको विदाई दी। जाहिर तौर पर राहुल द्रविड़ को इससे अच्छी विदाई उन्हें नहीं मिल सकती थी। यही वजह थी कि पिछले दो आईसीसी फाइनल में पहुंचकर चूकने वाली टीम इंडिया जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीती तो द्रविड़ खुद के इमोशन पर काबू नहीं रख पाए।
विराट ने जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी राहुल को सौंपी 51 वर्षीय द्रविड़ ने अपने शरीर को तिरंगा से लपेट लिया। द्रविड़ का ऐसा रूप फैंस ने शायद ही इससे पहले कभी देखा होगा। द्रविड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। यह फाइनल द्रविड़ के लिए खास था, जिन्होंने घोषणा की थी कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के मुख्य कोच के पद से हट जाएंगे।
वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते वक्त राहुल द्रविड़ का रिएक्शन देखने लायक था बॉस
‘भारत की दीवार’ और कप्तान रोहित शर्मा 2023 में दो बार दिल टूटने के बाद टूर्नामेंट में उतरे थे और इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की। द्रविड़ ने इस जीत को भी उसी तरह से सेलिब्रेट किया। भारतीय टीम द्वारा ट्रॉफी उठाए जाने पर द्रविड़ को जोर-जोर से चिल्लाते और कूदते हुए देखा गया। फैंस का भी मानना है कि, आज से पहले शायद ही किसी ने द्रविड़ का यह रुप नहीं देखा होगा।
विराट ने जैसे ही राहुल द्रविड़ को ट्रॉफी पकड़ाई वह झूम उठे। द्रविड़ बतौर खिलाड़ी भले ही वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हो उन्होंने कोच के तौर पर अपनी यह इच्छा पूरी कर ली और ट्रॉफी उठाकर शान से कोचिंग को अलविदा कहा। द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और ODI वर्ल्ड कप 2023 खेला था और वहां भी उन्हें फाइनल में हार मिली थी।
बात मुकाबले की करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 76 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 176 रन बोर्ड पर लगाए थे, उनके अलावा अक्षर पटेल ने 47 रनों की पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी और टीम इंडिया यह मैच 7 रन के अंतर से जीती। विराट कोहली को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।