भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में चल रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई फैंस को परेशान करते देखा गया। कोहली, जो कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के लिए स्टैंड-इन कप्तान हैं, वो ऑस्ट्रेलियाई क्राउड के सामने अपनी जेबें खाली करते हुए नजर आए। उन्होंने इशारों-इशारों में ये कह दिया कि वह गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए अपनी जेब में कुछ भी नहीं रखते हैं।
बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट कोहली की कप्तानी टॉप लेवल नजर आई। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैंस को भी चिढ़ाया और उन्हें सैंडपेपर वाला कांड याद दिलाया, जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में 2018 में किया था। इसके अलावा अपनी टीम के फैंस को जोश में रहने को कहा।
ऑस्ट्रेलियाई फैंस को Virat Kohli ने दिया करारा जवाब
दरअसल, स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद मैदान में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस जमकर हूटिंग कर रहे थे। ऐसे में विराट कोहली को उनको अपने ही अंदाज में जवाब दिया और अपने पैंट की जेबें दिखाईं कि उनमें कुछ नहीं है और सैंडपेपर भी नहीं है। सैंडपेपर से ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और बल्लेबाज कैमरोन बैनक्राफ्ट ने 2018 में केपटाउन में बॉल टैंपरिंग की थी।
उसके लिए स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था, जबकि बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा था। वो सैंड पेपर मुद्दा अक्सर फैंस को याद आते रहता है और फिर वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को चीटर चीटर कहकर पुकारते हैं। हालांकि, विराट कोहली हमेशा स्टीव स्मिथ के साथ खड़े नजर आते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को उन्हीं के अंदाज में जवाब देकर बोलती बंद कर दी।
विराट कोहली भारत के सबसे सफलतम कप्तान रहे हैं। वे सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि, 2022 की शुरुआत में वे कप्तानी छोड़ चुके हैं। अब उनको मजबूरी में कप्तानी करनी पड़ रही है, क्योंकि रोहित शर्मा ये मैच खेल नहीं रहे। उनकी जगह कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह चोट के कारण मैदान पर नहीं हैं।