VIDEO: IND vs PAK मैच से पहले सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री ने उठाया baseball का लुत्फ
IND vs PAK टी20 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबले से पहले महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं।
अद्यतन – जून 9, 2024 12:24 अपराह्न
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए न्यूयॉर्क में मौजूद हैं। उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच 9 जून को होने वाले महा मुकाबले से दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सचिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो न्यूयॉर्क में baseball खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार, 9 जून को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें प्रशंसकों को तेंदुलकर के baseball सेशन की एक झलक दिखाई गई। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री दिग्गज बल्लेबाज के लिए पिचर बन गए। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
यहां देखिए सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का वो वीडियो
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने भेजा खास संदेश
इसी बीच भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबले से पहले महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी। न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही बड़ा और रोमांचक मुकाबला रहा है।
मेरा पहला वर्ल्ड कप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में उनके खिलाफ था। हमने उनके खिलाफ जितने भी विश्व कप मैच खेले हैं, वे सभी रोमांचक और कड़े मुकाबले वाले रहे हैं, जिनका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया है। 2007 से 2022 तक के टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो ये सभी मैच कड़े और रोमांचक रहे हैं। मैं दोनों टीमों को शुभकामनाएं देना चाहूंगा। हालांकि, मेरी शुभकामनाएं भारत के लिए थोड़ी अधिक होंगी।”
इसी बीच सचिन ने रवि शास्त्री के साथ मिलकर न्यूयॉर्क में बच्चों को क्रिकेट किट बांटी और खेल से जुड़े अपने अनुभव बच्चों के साथ साझा किए। सचिन ने अपने बचपन के दिनों और उस दिन को भी याद किया जब उन्हें अपने प्रायोजक द्वारा पहली किट मिली थी। ICC T20 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो दोनों एशियाई टीमें सात बार आमने-सामने हुई हैं और इनमें से 6 बार मुकाबला भारत ने जीता है। एक बार पाकिस्तान को जीत मिली थी।