
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच जमैका के सबीना स्टेडियम में हो रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक रोमांचक नजारा देखने को मिला। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एंडरसन फिलिप ने मिड ऑफ पर सुपरमैन की तरह डाइव लगाकर एक कैच लपका, और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड को वापस पवेलियन की तरफ भेज दिया।
एंडरसन फिलिप ने पकड़ा सुपरमैन कैच
ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे टेस्ट के पहले दिन खेल रही थी। इसी दौरान 65वें ओवर में जब जस्टिन ग्रेव्स ने फुल लेंथ की गेंद डाली, तो ट्रैविस हेड ने उसे खेलने का प्रयास किया लेकिन, गेंद उछलकर मिड ऑफ की ओर चली गई। फिलिप ने तेजी से दौड़ लगाते हुए पूरी लंबाई में डाइव लगाकर दोनों हाथों से गेंद पकड़ ली। इस कैच ने स्टेडियम में मौजूद सभी को हैरान कर दिया, यहां तक कि ट्रैविस हेड खुद भी चौंक गए।
देखें इस कमाल के कैच की वीडियो
तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में सिर्फ 225 रनों पर सिमट गई। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ पहले टेस्ट में 300 का आंकड़ा पार किया है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र 33 रन देकर चार विकेट झटक लिए। जबकि, जेडन सेल्स और जस्टिन ग्रेव्स ने तीन-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास महज 17 रन पर जस्टिन ग्रेव्स की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद ही उस्मान ख्वाजा भी महज 23 रनों के साथ पवेलियन रवाना हुए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पारी की शुरूआत बेहद लचर ढंग से की।
महज 80 रनों पर गिरे 6 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। जोसेफ और ग्रेव्स की सटीक गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी के छह विकेट केवल 80 रनों पर ही खो दिए।
वेस्टइंडीज ने पहले दिन के खेल के खत्म होने तक एक विकेट खोकर 16 रन बनाए थे। मुकाबला एक रोमांचक स्थिति में है, लेकिन मेजबान टीम के पास पहली पारी की बढ़त लेने का मौका है।








