World Cup 2023: इन तस्वीरों को देखने के बाद आप के मन में बढ़ जाएगी मोहम्मद शमी के लिए इज्जत

नवम्बर 13, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Mohammed Shami Teaching. (Photo Source: Twitter)

कल (12 नवंबर) बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 160 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में नीदरलैंड्स के प्रदर्शन की बात करें तो  के प्रदर्शन की बात करें वे यहां काफी साधारण दिखे। वहीं टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही है और उसने लीग चरण के सभी नौ मैच जीते हैं।

मोहम्मद शमी ने इस अंदाज में जीता फैंस का दिल

इस मैच के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल उनके कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। दरअसल शमी नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद डच गेंदबाजों से बातचीत करते हर नजर आए। उनके इस जेस्चर को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

इस मैच की बात करें तो । भारतीय टीम ने 50 ओवर में 410/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में डच टीम 47.5 ओवर में 250 रन बनाकर आउट आउट हो गई। भारत की तरफ से टॉप 5 बल्लेबाजों ने पहली बार वनडे क्रिकेट में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया, जिसमें श्रेयस अय्यर ने 128 और केएल राहुल ने 102 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके अलावा आज भारत की तरफ से 9 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की और सिर्फ दो शतक लगाने वाले खिलाड़ियों ने गेंद से हाथ नहीं आजमाया।

लीग स्टेज के खत्म होने के बाद अब 15 नवम्बर को पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई और 16 नवम्बर को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में होगा। सेमीफाइनल की विजेता टीमों का सामना 19 नवम्बर को फाइनल में अहमदाबाद में होगा।

यह भी पढ़े :अर्जुन रणतुंगा ने ICC के फैसले के बाद जय शाह पर निकाली भड़ास….

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है