
महिला प्रीमियर लीग 2025 में आज यानी 1 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शानदार मैच खेला गया। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट रहते अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो टीम ने लगातार अपना चौथा मुकाबला गंवाया। अगर उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है, तो टीम को अब अपने बचे हुए सभी लीग मैच जीतने होंगे। इस मैच में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 147 रन बनाए।
टीम की ओर से अनुभवी खिलाड़ी एलिसा पेरी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद पर 60 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के मारे। एलिसा पेरी के अलावा राघवी बिष्ट ने दो छक्कों की मदद से 33 रनों का योगदान दिया।
डेनियल वॉट-हॉज ने 21 रन बनाए। खराब फॉर्म से जूझ रही स्मृति मंधाना दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और 8 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखा पांडे और एन. चरणी ने 2-2 विकेट झटके। मारिजेन काप ने 1 विकेट लिया।
शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन ने खेली मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और कप्तान मेग लेनिंग दो रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान का विकेट शानदार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने लिया। हालांकि, इस विकेट के अलावा आरसीबी को और विकेट नहीं मिले। पहला विकेट जल्द करने के बाद दिल्ली टीम की ओर से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद पर 80* रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान शेफाली वर्मा ने 8 चौके और 4 छक्के जड़े।
शेफाली वर्मा के अलावा जेस जोनासेन ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 61* रन का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 146 रन की मैच विनिंग साझेदारी की। यही नहीं आरसीबी के खिलाफ मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।