
Womens Premier League 2025: जारी महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का तीसरा मैच आज 16 फरवरी, रविवार को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और यूपी वाॅरियर्स की महिला टीमों के बीच खेला गया।
बता दें कि इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वाॅरयर्स को कमाल की बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट से हरा दिया है। पहले गुजरात ने बेहतरीन गेंदबाजी के चलते यूपी को 143 रनों पर रोका, और उसके बाद टारगेट को 18 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वाॅरियर्स, तीसरे WPL मैच का हाल
मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं को गुजरात जायंट्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वाॅरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 143 रन बनाए।
एक समय लग रहा था कि गुजरात यूपी को 130 रनों के भीतर रोक देगी, लेकिन पारी के अंत में अलाना किंग (19 रन, 14 गेंद) और सायमा ठाकुर (15 रन, 7 गेंद) की उपयोगी पारी के दम पर टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। साथ ही यूपी के लिए विकेटकीपर उमा छेत्री ने 24 और कप्तान दीप्ति शर्मा ने 39 रनों की पारी खेली।
दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स की ओर से आज शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। स्पिनर प्रिया मिश्रा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा डिएंड्रा दाॅतीन और एश्ले गार्डनर को 2-2 और काशवी गौतम को 1 सफलता हाथ लगी।
इसके बाद, जब गुजरात जायंट्स यूपी वाॅरियर्स से मिले 144 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 18 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए एश्ले गार्डनर ने 52 रनों की कप्तानी पारी खेली, तो हरलीन देओल 34* और डिएंड्रा दाॅतीन 33* रन बनाकर नाबाद रहीं। यूपी की ओर से गेंदबाजी में सोफी एसलटन को 2 और ग्रेस हैरिस व ताहिला मैग्रा को 1-1 सफलता मिली।