WTC 2023-25 Final, SA vs AUS: मुकाबले के दौरान बने रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

जून 14, 2025

Spread the love
AUS vs SA (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका ने आखिरकार 27 साल बाद आईसीसी खिताब पर कब्जा कर लिया है। 14 जून 2025 को, टेम्बा बावुमा की टीम ने लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका का यह 1998 में ICC नॉकआउट ट्रॉफी (अब चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने के बाद दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है।

मुकाबले के दौरान कई रिकॉर्ड बने। ऑस्ट्रेलिया 15 साल बाद किसी आईसीसी फाइनल में हारा है, तो वहीं यह लॉर्ड्स में यह दूसरा सबसे सफल रन चेज है। इसके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा पहले 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तान बन गए हैं।

डालिए एक नजर इन रिकॉर्ड्स पर

दक्षिण अफ्रीका के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट जीत

9 – मार्च 2002 – मई 2003

8* – अगस्त 2024 – वर्तमान

6 – नवंबर 2012 – फरवरी 2013

कप्तान के तौर पर पहले 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत

9 – पर्सी चैपमैन (इंग्लैंड), टेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका)

8 – डगलस जार्डाइन (इंग्लैंड), वारविक आर्मस्ट्रांग (ऑस्ट्रेलिया), लिंडसे हैसेट (ऑस्ट्रेलिया), वकार यूनुस (पाकिस्तान), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

सीनियर ICC टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका

चैंपियंस ट्रॉफी 1998 – वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत

महिला T20 WC 2023 – ऑस्ट्रेलिया से हार

पुरुष T20 WC 2024 – भारत से हार

महिला T20 WC 2024 – न्यूजीलैंड से हार

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत

आईसीसी मेन्स टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की हार

बनाम वेस्टइंडीज, CWC 1975, लॉर्ड्स

बनाम श्रीलंका, CWC 1996, लाहौर

बनाम इंग्लैंड, टी20 विश्व कप 2010, बारबाडोस

बनाम दक्षिण अफ्रीका, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025, लॉर्ड्स

लॉर्ड्स में सबसे सफल रन-चेज

342 – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 1984

282 – दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2025

282 – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 2004

277 – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 2022

216 – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 1965

टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथी पारी में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर

189* – ब्रूस मिशेल बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1947

154* – ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2008

143 – एडेन मार्करम बनाम ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 2018

136 – डीन एल्गर बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2017

136 – एडेन मार्करम बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स 2025

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है