
WTC Final 2025, AUS vs SA: लॉर्ड्स में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के तीसरे दिन, साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए 282 रनों का पीछा कर रहा है। दिन का खेल समाप्त होने पर साउथ अफ्रीका ने 56 ओवरों में दो विकेट खोकर 213 रन बना लिए हैं। अब उसे जीत के लिए सिर्फ 69 रनों की जरूरत है। फिलहाल एडन मार्करम 102* और टेम्बा बवुमा 65* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
मिचेल स्टार ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत 144/8 से की और मिचेल स्टार्क के अर्धशतक की बदौलत 207 रन बनाकर ऑल आउट हुआ। स्टार्क ने बल्ले से कमाल दिखाया और 136 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 59 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब हो सकी।
एक समय टीम का स्कोर 73/7 था। हालांकि, एलेक्स कैरी और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में भी अच्छा गेंदबाजी की और चार विकेट हासिल किए। पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे। इसके अलावा पहली पारी में बिना विकेट लिए रहे लुंगी एन्गिडी ने दूसरी पारी में तीन विकेट अपने नाम किए।
साउथ अफ्रीका जीत के करीब
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने रयान रिकेल्टन (6) के रूप में पहला विकेट जल्दी गंवा दिया। लेकिन इसके बाद वियान मुल्डर (27) और एडन मार्करम ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। 18वें ओवर में वियान मुल्डर मिचेल स्टार्क की गेंद पर लाबुशेन के हाथों लपके गए। दो विकेट खोने के बाद मार्करम और बावुमा ने पारी को आगे बढ़ाया।
दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया और तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की। फिलहाल एडन मार्करम 102* (159 गेंद, 11 चौके) रन और टेम्बा बवुमा 65 (121 गेंद, 5 चौके) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इस समय साउथ अफ्रीका जीत के करीब है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए 69 रनों की जरूरत है। अब देखना है कि खेल के चौथे दिन कौन सी टीम जीत हासिल करती है?