WTC Final, IND vs AUS: टीम इंडिया की अतरंगी प्रैक्टिस देख ऑस्ट्रेलियाई टीम का सिर चकरा जाएगा

मई 26, 2023

No tags for this post.
Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

WTC Final, IND vs AUS: टीम इंडिया की अतरंगी प्रैक्टिस देख ऑस्ट्रेलियाई टीम का सिर चकरा जाएगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड में खेला जाएगा।

Team India (Photo Source: Instagram)

आईपीएल 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। 28 मई को IPL के 16वें सीजन का फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। लेकिन आईपीएल खत्म होने के बाद भी क्रिकेट का रोमांच फैंस के लिए जारी रहेगा। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा।

जिसके लिए कुछ भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं, और पैट कमिंस की टीम के खिलाफ अपना शानदार खेल दिखाने के लिए खिलाड़ी जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का एक हैरान करने वाला अभ्यास सत्र का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

WTC फाइनल के लिए कुछ इस प्रकार तैयारी कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भारतीय टीम के लिए एक बड़ा मैच रहने वाला है, क्योंकि साल 2013 के बाद भारतीय टीम ने अब तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में जीती थी।

टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी जगह बनाई थी। लेकिन टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रही है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, और उमेश यादव अतरंगी अंदाज में अभ्यास करते दिखे। दरअसल खिलाड़ी सपोर्ट स्टॉफ के साथ एक सर्कल बनाकर गेंद को एक-दूसरे के तरफ फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा साझा किया गया यह वीडियो फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

यहां देखें टीम इंडिया द्वारा साझा किया गया वो वीडियो-

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी चोटिल रहने के कारण फाइनल से बाहर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador