अंबाती रायडू के घर खुशी की लहर, तीसरी बार पिता बना पूर्व क्रिकेटर

जनवरी 6, 2026

Spread the love
Ambati Rayudu (Image Credit- Twitter X)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू तीसरी बार पिता बन गए हैं। बता दें कि 40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर के घर एक नन्हा बेटा आया है। रायडू ने पिता बनने की जानकारी को सार्वजनिक किया और अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट शेयर कर जानकारी दी।

इसको लेकर रायडू ने अस्पताल से एक सेल्फी क्रिकेट फैंस के साथ साझा की जिसमें उनकी पत्नी और नवजात शिशु स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में रायूड ने लिखा “बेटे का आशीर्वाद पाकर बहुत खुश हूं।”

देखें अंबाती रायडू की ये इंस्टा पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Ambati Rayudu (@a.t.rayudu)

खैर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अंबाती रायडू की तीसरी संतान है। पहली बार रायडू जुलाई 2020 में पिता बने थे, जब उनके घर पहली बेटी विव्या पैदा हुई थी। इसके अलावा मई 2023 में भी रायडू के घर बेटी पैदा हुई। तो वहीं, अब तीसरी संतान के रूप में उन्हें एक बेटा प्राप्त हुआ है, जिसे पाकर क्रिकेटर और उनका परिवार से काफी खुश नजर आ रहा है।

दूसरी ओर, अंबाती रायडू के पिता बनने के बाद पूर्व साथी क्रिकेटर जैसे शिखर धवन, हरभजन सिंह, आरपी सिंह, दीपक चाहर आदि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई देते हुए नजर आए। तो वहीं, अंबाती रायडू की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने लिखा “हमारे नन्हे बाहुबली को देखकर बहुत खुशी हुई। आप दोनों को बधाई।”

गौरतलब है 40 वर्षीय क्रिकेटर ने साल 2023 में क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। रायडू ने भारतीय टीम के लिए 55 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 47.05 की शानदार औसत से कुल 1694 रन बनाए। हालांकि, वह वर्ल्ड कप 2019 स्क्वाॅड में ना चुने जाने को लेकर सेलेक्टर्स की खुले तौर पर काफी आलोचना करते हुए नजर आए, जब उनकी जगह वर्ल्ड कप टीम में विजय शंकर को जगह मिली थी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है